जैन फोकस, जैन समाज को समर्पित यूट्यूब न्यूज चैनल है, जैन समाज से जुड़ी, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक सूचनाओं को इस चैनल के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। जैन समाज के विविध कार्यक्रम और घटना क्रमों के साथ जैन धर्म के तीर्थ, मंदिरों की जानकारी और जैन संतों के विहार और केशलोंच जैसी गतिविधियों को न्यूज के माध्यम से इस यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाता हैं।
6 अप्रैल 2022 को जैन फोकस को यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया, तब से अब तक विभिन्न कार्यक्रमों और घटनाओं की निष्पक्ष प्रस्तुति के साथ जैन फोकस चैनल लाखों दर्शकों की पसंद बन चुका है। जैन फोकस पर समाज के विभिन्न आयोजनों और सैंकड़ों संतों की गतिविधियों से रूबरू करवाया गया, वहीं तीर्थों पर आई आंच पर भी जैन फोकस ने निडर होकर आवाज उठाई है… कर्नाटक में हुई दिगम्बर संत की हत्या हो या गिरनार तीर्थ पर गहराए संकट के बादल, जैन फोकस ने हर परिस्थिति में जैन समाज का सामना सच से करवाया है।
और अब सफलता के अगले पड़ाव पर बढ़ते हुए जैन फोकस चैनल टॉक शो और आयोजनों के लाइव टेलीकास्ट और घटनाओं की लाइव रिपोर्टिंग आदि विभिन्न योजनाओं के साथ पूरी तरह तैयार है।