जैन धर्म भारत के तीन सबसे प्राचीन धर्मों में से एक है , जिसकी जड़ें कम से कम पहली शताब्दी ईसा पूर्व के मध्य तक जाती हैं, आज भी यह भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है । जैन धर्म सिखाता है कि आत्मज्ञान का मार्ग अहिंसा के माध्यम से है और जितना संभव हो सके जीवित चीजों (पौधों और जानवरों सहित) को नुकसान कम करना है।